जयपुर, 25 जुलाई। सिरोही जिले के प्रभारी एवं उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री के.के. विश्नोई ने श्री मनोरमा गौलोक तीर्थ नंदगांव परिसर (केशुआ) में शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम तथा हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सभी को प्रकृति से जोड़ने, उसके संरक्षण के प्रयास करने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की बात करते हुए ऐसे कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ लगाए हुए पेड़ों का संरक्षण भी अति आवश्यक है। उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने व पेड़ों को नही काटने का संदेश दिया।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन ने गौशाला के वृहद परिसर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में आबू पिंडवाड़ा विधायक श्री समाराम गरासिया, आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित, सिरोही जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।