07 फरवरी 2022 : हुंडई पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर ऐसा ट्वीट किया जिससे न केवल उसे भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स की नाराजगी का सामना करना पड़ा बल्कि शेयर मार्केट में भी मुँह की खानी पड़ी । ट्वीट को लेकर भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया सवालों के घेरे में फँस गयी। 6 फरवरी 2022,रविवार दोपहर से ट्विटर पर हैशटैग #BoycottHyundai के साथ ट्रेंड कर रहा था । कश्मीरी 'भाइयों' और उनके 'आजादी के लिए संघर्ष' के समर्थन में ट्वीट करने के बाद भारतीय ट्विटर यूज़र्स ने रविवार को ऑटोमोबाइल दिग्गज हुंडई के बहिष्कार की मांग की पोस्ट की बाढ़ ला दी । पोस्ट में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया था। हालांकि ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं था, लेकिन पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पोस्ट और ट्वीट को लेकर हुंडई इंडिया सवालों के घेरे में आ गई थी और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते #BoycottHyundai ट्रेंड होने लगा।
इससे पहले हुंडई पाकिस्तान कंपनी ने शनिवार 5 फरवरी 2022 को ट्वीट कर कहा - “आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और उनके समर्थन में खड़े हों, क्योंकि वे आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”
हुंडई पाकिस्तान ने अपने ट्विटर हैंडल पर #KashmirSolidarityDay का इस्तेमाल कर भारतीय ट्विटर यूजर्स को जबरदस्त नाराज कर दिया था ।
घटनाक्रम पर सफाई देते हुए हुंडई मोटर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एक संदेश ट्वीट कर कहा कि "हुंडई मोटरइंडिया 25 से अधिक वर्षों से भारतीय बाजार में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और वह राष्ट्रवाद का सम्मान करने के लिये अपने मजबूत लोकाचार के लिए दृढ़ता से खड़ी है। "
इसके साथ ही हुंडई इंडिया ने कहा कि भारत हुंडई ब्रांड का दूसरा घर है। इस तरह के असंवेदनशील मैसेज के प्रति उनकी कंपनी की शून्य-सहिष्णुता की नीति है और हम इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करते हैं।
Hyundai in Pakistan is asking for freedom of Kashmir.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) February 6, 2022
Hyundai Pakistan also posted them same on its Facebook page. Link: https://t.co/ZOBDggsdW0 pic.twitter.com/Kmmk2Rc1wu
हालांकि इस बयान ऐसा लगता है कि ना ही कंपनी ने कोई माफी मांगी है और ना ही उन भारतीय यूजर्स को ब्लॉक करने पर कोई माफी माँगी है और न ही पाकिस्तानी हुंडई पर एक्शन लेने की कोई बात कही है।
Official Statement from Hyundai Motor India Ltd.#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/dDsdFXbaOd
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 6, 2022
सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद कंपनी के शेयर की वैल्यू भी लगातार गिरती जा रही है जो ये बताती है कि भारतीय ग्राहकों को नाराज करके आप ज्यादा दिन मार्केट में टिके नहीं रह सकते है।