भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकवादियों को सबक सिखाते हुए दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा है। इस बार भारतीय सेना के जांबाजों ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर गुलाम जम्मू कश्मीर के कोटली के नकयाल में सक्रिय आतंकवादियों के चार लॉन्चिंग पेड को पूरी तरह तबाह कर दिया है। सर्जिकल स्ट्राइक में 7 से 8 आतंकियों की मौत होना बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के साथ कुछ बैट टीम के सदस्य भी बताई जा रहे हैं। वही हमारे सभी जांबाज सर्जिकल स्ट्राइक को पूरा करने के बाद सकुशल भारतीय सीमा में लौट आए हैं ।
भारतीय सुरक्षा एजेंसी को सूचना मिली थी कि LOC के पार लॉन्चिंग पैड्स में पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्षेत्र में किसी बड़े हमले की योजना तैयार की जा रही थी। वही लॉन्चिंग पैड पर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई और बैट टीम की हलचल भी बढ़ती जा रही थी। इससे पहले की दुश्मन अपने नापाक मंसूबे अंजाम देता, भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पूरे षड्यंत्र को विफल कर दिया और साफ संदेश दिया कि भारत अपनी सीमा के पास किसी भी आतंकवादी गतिविधि को स्वीकार नहीं करेगा। फिलहाल सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि नहीं की है ।
12 से 15 कमांडो ने मिशन को दिया था अंजाम
सूत्रों के अनुसार भारतीय सेवा के स्पेशल फोर्स के 12 से 15 कमांडो ने पैदल राजौरी के उत्तर कुंडी सेक्टर और पूछ के भीमबेर गली के मध्य से पैदल एलओसी पार की। कमांडो रात को पूरी सावधानी के साथ आगे बड़े और करीब ढाई किलोमीटर अंदर गुलाम जम्मू कश्मीर की कोटली जिले में आतंकवादियों के चार लॉन्चिंग प्लेटफार्म पर धावा बोल दिया।
Source : दैनिक जागरण