राजस्थान में आयकर विभाग मुस्तैदी दिखाते हुए कार्यवाही कर रहा है। आज अल सुबह आयकर विभाग की टीम ने उदयपुर और जयपुर के दो अलग-अलग व्यापारिक समूहों पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया है।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम उदयपुर के गीतांजली ग्रुप के 23 ठिकानों पर सर्च कर रही है। इसके साथ ही जयपुर के ज्ञानचंद अग्रवाल की चार रजिस्टर्ड फर्म के 12 ठिकानों पर रेड हो रही हैं। आपको बताते चले कि उदयपुर और एमपी में गीतांजली समूह का माइनिंग का बड़ा कारोबार है।वही उदयपुर में एक बड़ा हॉस्पिटल ग्रुप भी है। इसके साथ ही ज्ञानचंद अग्रवाल प्रॉपर्टी के कारोबार से जुडे हुए हैं।
इसके साथ ही जयपुर में नारायण विहार समेत कई कॉलोनियों से ये ग्रुप जुड़ा हुआ है। ज्ञानचंद अग्रवाल की शिवम कॉलोनाइजर और श्रीसालासर ओवरसीज प्रा.लि सहित दो अन्य कम्पनियां भी हैं। इन सभी ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों का सर्च चल रहा हैं।
जानकार सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के पास पिछले कई समय से इन दोनों व्यापारिक समूहों से संबंधित सूचना थी,लेकिन टीम कार्यवाही से पहले सूचनाएं इकट्ठा कर रही थी।
आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमों को जब पुख्ता जानकारी मिली तो टीम ने आज सुबह से ही रेड करना शुरू किया। जयपुर में ज्ञानचंद अग्रवाल के त्रिवेणी स्थित नारायण निवास,गंगा जमुना पेट्रोल पम्प के पास टावर में ऑफिर सहित नारायण विहार में ज्ञानचंद अग्रवाल के कार्यालय में सर्च किया जा रहा हैं।
Source: dainikbhaskar.com