पंजाब के तरणतारन से आतंकी हमले जैसी घटना होने की खबर आई है। यहां बीती रात करीब एक बजे पुलिस थाने पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया। हालांकि सरहाली थाने पर हुए इस हमले किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन पुलिस स्टेशन को नुकसान पहुंचा है। कयास है कि हमले के तार पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं। अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
रात करीब 1 बजे दागा गया राकेट थाने के लोहे के गेट से टकराया और थाने में गिर गया। इससे पुलिस थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए। अज्ञात हमलावरों ने जिस समय इस साजिश को अंजाम दिया, उस दौरान थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के अलावा 8 पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे। सूचना मिलने पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस आधिकारिक बयान जारी करने से बच रही है। इसके बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
पंजाब की भगवंत मान सरकार आने के बाद यह पहला मौका नहीं है जब ऐसी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई हो। इसी साल अगस्त में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मोहाली स्थित मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया था। यह भी आतंकी हमला था। इसके तार कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा से साथ जुड़े थे। इस हमले की जांच NIA को सौंपी गई है। इसी तरह जुलाई में इसी क्षेत्र में एक आतंकी को 2.5 किलो आरडीएक्स और आइईडी के साथ गिरफ्तार किया गया था।