लखनऊ 24 दिसंबर 2021 :कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर राज्य अब नाईट कर्फ्यू की ओर बढ़ते जा रहे है। यूपी में एक बार फिर नाईट कर्फ्यू का दौर लौटा गया है। मुख्यमंत्री योगी ने 25 दिसम्बर से रात 11 बजे से सुबह 05 बजे तक के लिए नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके साथ ही विवाह समारोहों में भी दो सौ से अधिक मेहमानों को बुलाने पर रोक लगा दी गई है।
सरकार ने यह फैसला कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है। यूपी में कोरोना के मामले बढ़ने और क्रिसमस-न्यू इयर के मौके को देखने के बाद योदी सरकार बहुत ही चिंतित है।