13 फरवरी 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एक चरण बीत गया है और चुनावी समर का दंगल जारी है । इसी बीच गाजियाबाद लोनी विधानसभा सीट से चुनाव में उम्मीदवारों की विजय को लेकर एक दिलचस्प वाकया सामने आया है, जिस में दो पक्षों में जीत को लेकर शर्त लगाई है।
शर्त का बकायदा स्टांप पेपर पर अनुबंध बनाकर लिखित शर्तनामा किया है। शर्त में बीजेपी अथवा सपा उम्मीदवार की जीत को लेकर लिखित शर् नामा हुआ है।
शर्त नामे में क्या है लिखा
आज दिनांक 11 फरवरी 2022 को 10 फरवरी 2022 को हुए लोनी विधानसभा चुनावों में दो पक्षों के मध्य अनुबंध पत्र का निर्माण हुआ है । श्री अमित बैसला पुत्र रघुवीर बंसल निवासी लक्ष्मी गार्डन लोनी का दावा है कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी श्री नंदकिशोर गुर्जर विजयी होंगे,जबकि वहीं इकबाल पुत्र वहीद निवासी लक्ष्मी गार्डन का कहना है कि इस चुनाव में सपा राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया विजयी होंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों की ओर से 18000 की शर्त तय की गई है । श्री अमित बैसला और इकबाल पक्ष की शर्त अट्ठारह हजार की रकम इकबाल के पास ही जमा है । यदि भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर चुनाव जीता तो अमित बैसला 18000 की रकम इकबाल से लेंगे। शर्त की रकम को लेने का दिन 15 मार्च 2022 और यदि सपा रालोद प्रत्याशी मदन भैया चुनाव जीता तो 18000 की रकम को एक बार अपने पास रख लेगा। दोनों पक्ष आम सहमति से यह शर्त नामा अनुबंध पत्र तैयार हो रहा है ताकि काम आ सके।