उदयपुर शहर के फतहपुरा क्षेत्र में संचालित होने वाले द यूनिवर्सल स्कूल की शिक्षिका द्वारा हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर गुरुवार को माहौल गरमा गया और स्कूल में अभिभावकों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची और प्रिंसिपल द्वारा खेद जताने पर मामला शांत हुआ।
सूत्रों के अनुसार स्कूल की एक शिक्षिका ने कक्षा के दौरान बच्चों के सामने हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी। इसके बारे में जब बच्चों ने जानकारी अपने अभिभावकों को दी तो अभिभावक स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगने लगे।
अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षिका ने बच्चों से कहा कि भगवान दिखते नहीं है, पत्थर को लाल रंग करके उसे हनुमान बना देते हो । लेकिन स्कूल प्रशासन ने आरोपों को नकारते हुए बताया कि 7 जुलाई को क्लास के दौरान टीचर ने इतिहास विषय पर चर्चा की थी लेकिन धर्म विशेष को लेकर कोई भी बात नहीं कही गई थी फिर भी हमने बच्चों और अभिभावकों की भावनाओं का मान रखते हुए 8 जुलाई को शिक्षिका को स्कूल से निष्कासित कर दिया है।