उदयपुर, 09 दिसम्बर 2022 : उदयपुर शहर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नीमच माता मंदिर में गुरुवार देर रात तकरीबन 8 बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात 7 से 8 बदमाश फतहसागर किनारे देवाली छोर पर पहाड़ी पर स्थित श्री नीमच माता मंदिर में घुस गए और चौकीदार के साथ भोपा जी के गर्दन पर तलवार रख कर लूट की घटना को अंजाम दिया। दिन में घुसते ही सबसे पहले बदमाशों ने मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों ने दानपात्र में रखें पैसे चुराने के साथ माता जी का चांदी का छत्र भी चुरा लिया। इस दौरान मुख्य पुजारी नीचे कोठरी में सो रहे थे। लूटने के बाद सारे बदमाश मंदिर के पीछे वाले रास्ते से भाग निकले ।