जयपुर। 24 जुलाई। जयपुर जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों हेतु गत 14 जुलाई से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला कलेक्टर श्रीमान डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष टीकाकरण महाभियान आयोजित कर टीकाकरण से छूटे लाभार्थी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कुल 19 हजार 664 टीके लगाए गए । टीकाकरण सत्रों का जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सघन मॉनिटरिंग और सुपरविजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. रवि शेखावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि जिले में आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में गुरुवार को चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष टीकाकरण ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमे जयपुर प्रथम में 332 (ग्रामीण), 125 (शहरी) सेशन साइट पर और जयपुर द्वितीय में 358 (ग्रामीण), 47 (शहरी) सेशन साइट पर बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसमे जयपुर प्रथम में गर्भवती महिलाओं व वंचित बच्चों को 11755 टीके लगाए गए व जयपुर द्वितीय में गर्भवती महिलाओं व वंचित बच्चों को 7909 टीके लगाए गए । इस प्रकार जयपुर जिले में गर्भवती महिलाओं व वंचित बच्चों को कुल 19664 टीके लगाए गए।
उन्होंने बताया कि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण उन्हें आजीवन कई बीमारियों से बचाकर रखता है। ये टीके बच्चों को 11 बीमारियों यथा पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी, रोटा वायरस दस्त जैसी बीमारियों से सुरक्षित रखते हैं। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा की विशेष टीकाकरण अभियान आगामी 14 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसमें अभिभावक टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराएं और उन्हें बीमारियों से सुरक्षित रखें।