उदयपुर, 26 दिसम्बर 2022 : उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र में थाने से कुछ ही दूर पर स्थित हनुमान मंदिर के पर्दे में सुबह अचानक आग लगने की सूचना से लोग एकत्र हो गए। हालांकि मंदिर के पास ठेला लगाने वाले ने दौड़कर पर्दे पर लगी आग बुझा दी।
सूचना पर पुलिस भी पहुंची और कुछ ही देर में धान मंडी सीआई गोपाल चंदेल भी पहुंच गए।
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो खुलासा हुआ कि कोई बुजुर्ग दर्शन करने आए थे और उन्होंने दीपक में तेल कम होने के कारण पास में पड़ी थिनर की बोतल को तेल की बोतल समझकर दीपक में तेल डालना चाहा लेकिन अचानक थिनर ने आग पकड़ ली आग की लपटें पर्दे पर भी चली गई। बुजुर्ग घबरा कर भागे। वो तो ठीक रहा कि बुजुर्ग आग की चपेट में नहीं आये, वरना वे भी झुलस जाते।
जांच के बाद चंदेल ने बताया कि सीसीटीवी से घटनाक्रम स्पष्ट हो गया और क्षेत्रवासियों की गलतफहमी भी दूर हो गई। सभी ने राहत की सांस ली कि कोई खुराफाती गलत इरादे से नहीं आया था।
चंदेल ने मंदिर पुजारी से इस तरह थिनर की बोतल हर कहीं रखने को मना किया। पुलिस ने बोतल और जला हुआ पर्दा कब्जे में ले लिया है।