बीमारी कभी बताकर नहीं आती है और आज के दौर में जहाँ एक और कोरोना जैसी महामारी में लोगों की जेब में डाका डाल रही है वहीं प्रदूषण में लगातार वृद्धि, अस्वास्थ्यकर भोजन की आदतें, तनावपूर्ण जीवन शैली, और अधिक काम, कई गंभीर बीमारियों को आमंत्रित कर रहा हैं। अब इलाज कराना टेड़ी खीर है और ये काफी महंगा भी पड़ता है। ऐसे में अगर हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ जाए तो मेडिकल खर्च आपकी सेविंग्स पर डाका डाल सकता है।
ऐसे में आपके और आपके परिवार में हर किसी की चिकित्सीय सुरक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की जरूरत होती है और ये एक सही और सुरक्षित निवेश भी हो सकता है। भारत में अभी भी बेहद कम लोग हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के प्रति जागरूक है और यदि है तो भी वे अंडर-कवर हैं यानी उनके पास पर्याप्त कवरेज नहीं है।
क्या होता है हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)?
यह एक तरीके का अनुबंध है जिससे बीमा कंपनी आपके बीमार होंने पर आपके चिकित्सा खर्चो का भुगतान हॉस्पिटल को करती हैं। इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने, उपचार, सर्जरी, अंग प्रत्यारोपण आदि से संबंधित खर्चों की भरपाई भी होती हैं। इसके लिए आपको समय समय पर बीमा कंपनी को प्रीमियम के रूप में किश्त देनी होती है। हेल्थ पॉलिसी अपने पति या पत्नी, आश्रित माता-पिता, बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों के लिए ली जा सकती हैं।
कैसे चुने बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) प्लान?
दिन प्रतिदिन महंगी होती चिकित्सा सेवाओं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) लेना समय की जरूरत बनता चला जा रहा है। हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) प्लान्स में निवेश करना एक समझदारी भरा निर्णय है। लेकिन यहाँ ये जानना जरूरी है कि आप कैसे अपने और अपने परिवार के लिए सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) प्लान चुन सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) जो दे सके अधिकतम कवरेज
सामान्य हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) प्लान में दिल का दौरा, कैंसर, स्ट्रोक, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, किडनी फेल्योर आदि गंभीर बीमारियों को कवर नहीं किया जाता है। ये क्रिटिकल इलनेस कवर के तहत आती हैं। इस कवर के तहत आने वाली गंभीर बीमारियों के मेडिकल खर्चों की प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाता है। इसलिए आपको ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) देखने चाहिए जो आपको अधिकतम कवरेज प्रदान करें।
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) में कैशलेस अस्पताल में भर्ती होने की सुविधा
कैशलेस अस्पताल में भर्ती स्वास्थ्य बीमा के लाभों में से एक सबसे बड़ा लाभ है। आज के महामारी के समय में इलाज के लिए पैसे का इंतजाम करना मुश्किल है। इसलिए यह जरूरी है कि आप ऐसी योजना का चयन करें जो आपको अपने आसपास के क्षेत्र में कैशलेस अस्पताल में भर्ती की सुविधा उप्लबध करा सके।
प्रीमियम राशि का चुनाव
प्रीमियम वह राशि है जिसे आपको तय समय अंतराल के बाद हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) कंपनी को किश्त के रूप में भुगतान करना होता है। आप बीमा वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन प्रीमियम कैलकुलेटर की मदद से प्रीमियम का आकलन कर सकते हैं। यह अपकी आयु, जीवन स्तर, परिवार के सदस्यों, आश्रितों, आय और अपकी मेडिकल हिस्टरी के आधार पर सही प्रीमियम राशि का आकलन करता है। ताकि आप ऐसी पॉलिसी का चुनाव कर सकें जो कि आपके ऊपर वित्तीय भार ना डालते हुए आपके एमर्जेन्सी मेडिकल खर्चों को कवर करें।
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) में मिनिमम इक्स्क्लूश़न
इक्स्क्लूश़न हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी में ऐसी परिस्थितियाँ मामले, मेडिकल प्रोसीजर्स, ट्रीट्मेंट्स, बीमारियाँ, आदि हैं जिनके अंतर्गत आप क्लेम प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको यह जानना ज़रूरी है कि स्थायी रूप से पॉलिसी कवरेज से क्या- क्या बाहर रखा गया है और निश्चित अवधि (वेटिंग पीरियड) के इंतजार के बाद कौन कौन से उपचार पॉलिसी में कवर किए जाते हैं। आपको उस योजना को चुनना चाहिए जिसमें अधिकतम कवरेज के साथ न्यूनतम इक्स्क्लूश़न हों।
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) में वेटिंग पीरियड
पहले से मौज़ूद बीमारी यानी प्री-एग्ज़िस्टिंग डिसीज़ में वेटिंग पीरियड लगभग 48 महीनों का होता है तो आप ऐसी पॉलिसी देखें जिसमें आपको वेटिंग पीरियड कम करने का विकल्प मिल सके।
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) में ऐड ऑन की सुविधा
मूल कवरेज के साथ आपको हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) पॉलिसी लेते समय यह भी ध्यान देना जरूरी है कि क्या आपको अपनी पॉलिसी के कवरेज को बढ़ाने का विकल्प मिलेगा अथवा नहीं ? जैसे कि इंटरनॅशनल सेकेंड ओपीनियन, ओपीडी कवर, केयर शील्ड, नो क्लेम बोनस सुपर, आदि। ये आपकी पॉलिसी कवरेज को बढ़ा आपको पर्याप्त इलाज दिलाने में मदद करते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) में ईज़ी पेमेंट
आप ऐसी स्वास्थ्य बीमा योजना का यचन करें जहां आप बिना किसी परेशानी के आसानी से प्रीमियम भुगतान कर सकते हैं। आजकल आप हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी ईएमआई जिससे आपके मासिक बजट पर भोज भी नहीं पड़ेगा।
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) में कर बचत
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के लिए जो प्रीमियम का भुगतान आप करते हैं, उस पर आयकर भुगतान अधिनियम की धारा 80डी के तहत टैक्स में छूट मिलती है। स्वयं, आश्रित माता-पिता, बच्चों और पति या पत्नी के लिए हेल्थ इन्शुरन्स के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर 50,000 रुपये तक की कर छूट मिलती है। हालांकि, कर राशि आपकी आय और आयु पर निर्भर हैं। यह आपकी कर आय को भी कम दर्शाने में मदद करती है।