राजस्थान में सीकर जिले के सांगलिया कस्बे में बीते दिन धार्मिक आयोजन होना था जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी शामिल होना था। सीएम के आने की खबर के चलते काफी संख्या में भीड़ और कार्यकर्ता भी जुटे हुए थे। सीएम गहलोत भी सीकर दौरे की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनको यह प्लान कैंसिल करना पड़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम गहलोत को हेलीकॉप्टर उड़ाने की परमीशन नहीं मिली। उनको उदयपुर जिले से हेलीकॉप्टर से सीकर आना था, लेकिन बताया गया कि गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें यह अनुमति नहीं मिल पाई । इस कारण उनको अपना दौरा रद्द करना पड़ गया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी।
सीएम गहलोत को शुक्रवार को सीकर जाने के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान की इजाजत नहीं मिलने पर गृह मंत्रालय का जवाब ने जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय द्वारा उनके हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए मंजूरी देने से इनकार करने का दावा किया है। सीकर सहित उड़ान की अनुमति के लिए राजस्थान के सीएम की ओर से 4 रिकवेस्ट मिली थी, जिन सभी को गृह मंत्रालय द्वारा अप्रूव्ड किया गया था।
राजस्थान के CM के किसी भी अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया गया है जबकि कमर्शियल विमानों की सभी निर्धारित उड़ानों और राज्यपालों और राज्य के मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य में विमानों से आवाजाही की अनुमति है, निजी चार्टर्ड विमान की उड़ान के लिए MHA की अनुमति की आवश्यकता होती है।