26 मई 2022 : ज्ञानवापी मसले को लेकर एक सनसनीखेज बात सामने आ रही है। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के बीच आज 2 घंटे तक बहस हुई, जिसके बाद सुनवाई सोमवार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वाराणसी जिला कोर्ट में हिंदू वकील विष्णु जैन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग को 63 सेमी. छेदा गया है। जिस औजार से शिवलिंग को तोड़ा गया था, वह मस्जिद के स्टोर रूम में मिला था। वहीं मुस्लिम पक्ष ने कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है। यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।
आज यानी गुरुवार को कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के लिए सुनवाई होनी थी। लेकिन कोर्ट ने इस पर सोमवार तक सुनवाई टाल दी है। इसी बीच सूत्रों के अनुसार आज हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने वाराणसी कोर्ट में आरोप लगाया कि ज्ञानवापी मस्जिद में जो शिवलिंग मिला है, उसको हानि पहुचाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग में 63 सेमी का छेद किया गया है और शिवलिंग को हानि पहुंचाने वाला औजार मस्जिद के स्टोर रुम से मिला है।
इससे पहले सर्वे टीम को 16 मई को सर्वे के आखिरी दिन एक ऐसा ढांचा मिला, जो शिवलिंग जैसा लग रहा था। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि यह ज्ञानवापी का शिवलिंग है जो उस मंदिर में मौजूद था, जो मस्जिद में छिपा हुआ था। कहानी तब उलझ गई जब मुस्लिम पक्ष ने शिवलिंग की संरचना को फव्वारा बताया लेकिन अब हिंदू पक्ष का दावा है कि यह शिवलिंग है लेकिन इसे एक बड़ी साजिश के तहत फव्वारा बनाया गया है और इसका सबूत है।