16 मार्च 2022 : कर्नाटक का हिजाब विवाद मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट होली के बाद सुनवाई कर सकता है।
वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े द्वारा तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हिजाब प्रतिबंध मामले का उल्लेख किया गया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह होली की छुट्टियों के बाद सुनवाई से जुड़ी याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा।
याचिकाकर्ता ने तत्काल सुनवाई की मांग की थी। वकील ने दलील दी कि स्कूलों में परीक्षा शुरू हो गयी है और इस फैसले के चलते छात्राओं को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है।थी। वकील ने दलील दी कि स्कूलों में परीक्षा शुरू हो गयी है और इस फैसले के चलते छात्राओं को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है।