राजस्थान सरकार ने ऐलान करते हुए गुरुवार को कहा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। सभी सरकारी दफ्तर दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे । दरअसल यह फैसला कर्मचारियों द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को घर में परिवार के साथ बैठकर देखने की इच्छा जताने पर लिया गया है। इसी तरह का आदेश कुछ अन्य राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने भी जारी किया है।
राजस्थान सरकार ने कहा कि सरकारी दफ्तरों और शैक्षिणक संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। सभी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज 22 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक बंद रहेंगे। उधर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज 22 जनवरी को बंद रहेंगे। इस दिन पूरे प्रदेश में शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के अनुसार राज्य में शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। हरियाणा में सभी स्कूल 22 जनवरी को बंद रहेंगे।इस दिन राज्य में शराब बेचने पर रोक है।
केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों, संस्थान और बैंकों भी रहेगी छुट्टी
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी, 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसीलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी, 2024 को ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा।