वाराणसी कोर्ट ने आज ज्ञानवापी परिसर में पाए गए शिवलिंग जैसी आकृतिकी कार्बन डेटिंग नहीं कराने का फ़ैसला सुनाया है। आपको बताते चले कि हिंदू पक्ष ने शिवलिंग जैसी आकृति की कार्बन डेटिंग की मांग की थी,जिसे जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले को हिंदू पक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। साथ ही अदालत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवेहलना नहीं होनी चाहिए। 5 में से 4 पक्षकारों ने शिवलिंग शिवलिंग जैसी आकृति की ASI द्वारा वैज्ञानिक जांच कराने की मांग की थी। इस मामले में 11 तारीख़ को सुनवाई पूरी हो गई थी।
मस्जिद पक्ष ने दलील दी कि वहां शिवलिंग नहीं फ़व्वारा है। 5 में से 1 हिंदू पक्षकार ने शिवलिंगजैसी आकृति के वैज्ञानिक परीक्षण का विरोध किया।