जयपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर गुरूवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अलवर जिले में धर्मगुरुओं, महंतों और पुजारियों का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने श्री देवनाथ जी महाराज, संत श्री फूलनाथ जी महाराज, संत श्री बेअंत नाथ जी महाराज, संत श्री रुपनाथ जी महाराज, अट्टा मंदिर महंत श्री रामदास जी, श्री श्री 1008 श्री गंगागिरी जी आश्रम, संत श्री प्रेमनाथ जी महाराज, संत श्री गंगा दास वेदांती महाराज का सम्मान राशि, श्रीफल, शॉल, मिठाई एवं गुरुवंदन संदेश भेंट कर सम्मान किया एवं गुरुजनों के चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा संत समाज को भेजे गए बधाई संदेश को भी पढ़कर सुनाया। इस दौरान श्री शर्मा ने अंधेरी स्थित श्री गंगागिरी महाराज के आश्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान होता है। उन्होंने कहा कि गुरू का सम्मान करना हमारी सनातन परम्परा का हिस्सा है। गुरु ही वह मार्गदर्शक होते हैं जो हमें अज्ञानता के अंधकार से बाहर निकालकर सत्य के प्रकाश तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि संत न केवल समाज को आध्यात्मिक दिशा देते हैं, बल्कि नैतिक मूल्यों और संस्कृति के संरक्षण में भी महती भूमिका निभाते है।