नई दिल्ली,20 अप्रैल 2022: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को रावण सीता वाले बयान पर आड़े हाथों लिया है।
एक इंटरव्यू में अशोक गहलोत ने कहा-" नेता प्रतिपक्ष जो है वह क्या क्या बोलें ? वह आप देख ही रहे हो ।कल क्या बोले, परसों क्या बोले ? महाराणा प्रताप के बारे में क्या बोले और आप किसके बारे में बोल रहे हैं ? वह अब रावण का एग्जांपल उन्हें यही मिला है। क्या सीता ही मिली क्या ? ऐसे तो मुझे मेंटली डिस्टर्ब लगते हैं वो।अपनी पार्टी में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा । कुछ कुछ कारण जरूर है कि वह भभक जाते हैं।"
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के लिए कहा कि - "गुलाबचंद कटारिया मेंटली डिस्टर्ब लगते हैं मुझे"@ashokgehlot51@Gulab_kataria pic.twitter.com/5XKtANkmmc
— Rajesh Moga (@RajeshMogaLive) April 20, 2022
इससे पहले राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विवादित बयानों से पीछा नहीं छूट रहा है। उन्होंने बोहेडा में एक कार्यक्रम में कहा कि रावण ने सीता का अपहरण कर कोई बहुत बड़ा गुनाह नहीं किया, क्योंकि उसने उन्हें छुआ नहीं था।