उदयपुर, 12 मई 2022 : गुलाब बाग में आज हुए बर्ड पार्क के उद्घाटन के मौके पर नगर निगम और नगर विकास प्रन्यास के योगदान का नाम नहीं होने पर और विधिवत तरीके से सानिया महापौर और विधायक को नहीं बुलाने पर गुलाबचंद कटारिया ने इसे राजनीति में हल्केपन की पराकाष्ठा बताया है।
इस बावत उदयपुर भाजपा ने प्रेस रिलीज करते हुए कहा -गुलाब बाग में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बर्ड पार्क का उद्घाटन किया । इस उद्घाटन समारोह के लिए नेता प्रतिपक्ष एवं ग्रामीण विधायक को सूचना मात्र की। परंतु जिनके प्रयासों से यह बर्ड पार्क उदयपुर में केंद्र की योजना से बन पाया, उन संस्थानों और जनप्रतिनिधियों के नाम उद्घाटन पट्टिका से गायब कर जिस तरह से राजनीति में हल्के पन का उदाहरण प्रस्तुत किया, निश्चित रूप से निंदनीय है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बर्ड पार्क केंद्र सरकार की योजना थी, जिसे अपन लोग लेकर आए । केंद्र सरकार ने उस समय यह बात कही थी कि इस प्रोजेक्ट में 80% खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और बकाया 20% का खर्चा राज्य सरकार को वहन करना होगा। तभी यह प्रोजेक्ट यहां पर मिल पाएगा। उस समय हमने राज्य सरकार के साथ कोशिश की मगर परमिशन नहीं मिल पा रही थी और विलंब हो रहा था ।
तो हमने विचार किया कि क्यों ना 10% राशि नगर पालिका और 10% राशि नगर विकास प्रन्यास द्वारा वंकर इस महत्व प्रोजेक्ट को हाथ से नहीं जाने देंगे। दोनों ही निकाय ने प्रोजेक्ट पर सहमति व्यक्त की और एक करोड़ 7500000 रुपए नगर निगम उदयपुर और एक करोड़ 7500000 रुपए नगर विकास प्रन्यास द्वारा स्वीकृत किया गया। इस प्रकार यह प्रोजेक्ट हमने अपने इस शहर में प्रारंभ किया ।
इसका विधिवत हमने पूजन किया और शिलान्यास कर इस कार्य को गति दी। इसका समय पर निर्माण होना चाहिए था परंतु कुछ तो कोविड-19 से और कुछ ठेकेदार की वजह से इस प्रोजेक्ट में विलंब हुआ । अंततः आज मुख्यमंत्री जी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया तो उद्घाटन पट्टिका पर दोनों ही नगर विकास प्रन्यास एवं नगर निगम उदयपुर का नाम नहीं लिखा गया ना महापौर को और ना ही विधायक को व्यवस्थित रूप से आमंत्रित किया गया। अधिकारियों ने फोन कर दिया और कोई अधिकृत पत्र नहीं प्राप्त हुआ ।कटारिया ने कहा कि राजनीति में यह हल्केपन की पराकाष्ठा है। काम करने वाला कोई और और बटन दबाने वाला कोई और है।