जयपुर, 9 नवम्बर। गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर रविवार को सूरतगढ़ रोड़ स्थित एसकेडी विश्वविद्यालय में आयोजित महान गुरमत समागम व विशाल सिख ऐतिहासिक प्रदर्शनी में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री, केन्द्रीय संस्कृति तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने पूरी दुनिया को सत्य, प्रेम, सेवा और समानता का संदेश दिया। उन्होंने जाति-पांति, ऊंच-नीच के भेदभाव को नकारते हुए मानवता को सर्वोपरि माना। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि गुरु नानक देव जी के दिखाए गए मार्ग पर चलकर मानव सेवा और समाज उत्थान में भागीदारी निभाएं।
‘इक ओंकार सतनाम’ का संदेश आज भी प्रासंगिक—
श्री मेघवाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने पांच सौ वर्ष पूर्व ‘इक ओंकार सतनाम’ अर्थात एक ईश्वर और एक सत्य का संदेश दिया, जो आज भी समाज के लिए अमृत समान है। लंगर परंपरा के माध्यम से उन्होंने समानता, सेवा और मानवता का जीवंत उदाहरण स्थापित किया। उनका स्पष्ट मत था कि ईमानदारी से मेहनत करो और जो कमाओ उसे जरूरतमंदों के साथ बांटो। मानव सेवा ही सच्चा धर्म है।
गुरुओं के त्याग और राष्ट्रप्रेम को किया नमन—
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु तेग बहादुर जी तक सभी गुरुओं ने राष्ट्र को सर्वोपरि रखा और धर्म व देश को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि खालसा केवल पंथ नहीं बल्कि गुरु ग्रंथ साहिब से प्रस्फुटित प्रकाश पुंज है, जो पूरे देश में साहस और ज्ञान की रोशनी फैलाता है। सिख समुदाय का त्याग, बलिदान और अदम्य साहस अनुकरणीय है।
प्रधानमंत्री कर रहे गुरु परंपरा के मूल्यों को साकार—
श्री मेघवाल ने कहा कि आज गुरु नानक देव जी के आदर्शों को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और विकसित भारत के संकल्प के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। चाहे वीर बाल दिवस की घोषणा हो, करतारपुर कॉरिडोर निर्माण, गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व मनाना या हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना – ऐसे कार्य आजाद भारत में पहली बार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर के निकट स्थित कोलायत तीर्थस्थल पर गुरु नानक देव जी और महर्षि कपिल की भेंट हुई थी। यहां कपिल सरोवर के तट पर हिंदू व सिख श्रद्धालु एक साथ डुबकी लगाकर अद्वितीय आस्था का संदेश देते हैं।
संगत ने सुनी गुरुवाणी, छका लंगर—
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल एवं अतिथियों ने दरबार में मत्था टेका, गुरुवाणी का श्रवण किया और लंगर प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि जैसे तारों की गिनती असंभव है, वैसे ही यह बताना भी कठिन है कि गुरु नानक देव जी ने कितनों को जीवन मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि गुरु संदेश को जन-जन तक पहुंचाना ही ऐसे समागम की सार्थकता है। पंथ प्रसिद्ध कीर्तन जत्थों भाई सुखविंद्र सिंह, भाई गुरप्रीत सिंह खालसा और भाई गुरप्रीत सिंह नामदेव ने कथा-कीर्तन के माध्यम से संगतों को निहाल किया।
नवनिर्मित सदन का उद्घाटन, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति—
अपने एक दिवसीय हनुमानगढ़ दौरे पर श्री मेघवाल ने एसकेडी विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सदन का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा, आरएसएस क्षेत्रीय कार्यवाहक श्री जसवंत खत्री, पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहू, एसपी श्री हरि शंकर, बीजेपी एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल, जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, पूर्व सांसद श्री शंकर पन्नू, अनूपगढ़ सभापति श्रीमती प्रियंका बैलाण, एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीना, रिटायर्ड आईजी श्री गिरीश चावला, एसकेडी चेयरपर्सन श्री वरुण यादव, श्री बाबूलाल जुनेजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।