Breaking News

Dr Arvinder Singh Udaipur, Dr Arvinder Singh Jaipur, Dr Arvinder Singh Rajasthan, Governor Rajasthan, Arth Diagnostics, Arth Skin and Fitness, Arth Group, World Record Holder, World Record, Cosmetic Dermatologist, Clinical Cosmetology, Gold Medalist

Current News / केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री की उपस्थिति में पुष्कर मेले का भव्य समापन

clean-udaipur केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री की उपस्थिति में पुष्कर मेले का भव्य समापन
Aayushman Bhatt November 06, 2025 07:42 AM IST

जयपुर, 5 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय श्री पुष्कर मेला-2025 का समापन बुधवार को पूरी भव्यता के साथ हुआ। समापन समारोह में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी एवं जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

     श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान है। ये हमारी संस्कृतिक के प्रतीक है। भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है। सनातन काल से भरने वाला पुष्कर मेला इसका प्रमाण है। मेले इस संस्कृति को अक्षुण रखने में मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। मेलों से राष्ट्रीयताअपनत्व एवं भ्रातत्व में वृद्धि होती है। मेले संस्कृति के अविरल प्रवाह को बनाए रखते हैं।

     उन्होंने कहा कि पुष्कर के इस धार्मिकआध्यात्मिक एवं पर्यटक महोत्सव के दौरान सुंदर आयोजन किए गए। इन आयोजनों में कई प्रतियोगिताएं भी हुई। इन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को निरन्तर आगे बढ़ने के प्रेरणा लेनी चाहिए।

     जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर का पूरे विश्व में विशिष्ट महत्व है। जगतपित ब्रह्मा की नगरी पुष्कर करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशन में सरकार पुष्कर के विकास के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। पुष्कर विकास की बड़ी रूपरेखा तैयार कर कार्य किया जाएगा।

     उन्होंने कहा कि पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से हर साल मेले को पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है। देश के प्रत्येक व्यक्ति की भावना पुष्कर से जुड़ी हुई है। मेले और पुष्कर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पुष्कर मेले को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति है। इस बार मेला पूरी तरह सफल रहा है। जगतपिता ब्रह्मा की नगरी तीर्थराज पुष्कर का भव्य विकास किया जाएगा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी।

     मेला समापन की घोषणा जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने की। समारोह में 150 से अधिक छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। ऊंट परेड एवं कला जत्था यात्रा का आयोजन भी किया गया। कला जत्था यात्रा में श्री रोबिलो की लंबी मूच्छों एवं हाथ में तलवार ने सबको रोमांचित कर दिया। ऊंट पर मश्क वादन एवं नृत्य भी किया गया। श्री राजेश भाट के दल ने कच्छी घोडी नृत्य के साथ मुंह से अग्नि निकालने का करतब दिखाया। हरियाणवी लोक नृत्यकालबेलिया लोक नृत्यलोक वाद्यों के साथ राजस्थानी लोक नृत्यश्याम मित्र मण्डल पाबूसर चुरू का चंग नृत्यगैर नृत्यलाल आंगी गैरस्काऊट द्वारा बांस दौड़ के साथ नाथूलाल सौलंकी का नगाड़ा वादन आकृषण का केन्द्र रहा।

     पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि यह मेला पूर्ण रूप से शुरू से ही नवाचारों से भरा रहा है। ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से दूरस्थ बैठे पशुपालकों को पशु आवास व्यवस्था के लिए निःशुल्क प्लॉट उपलब्ध कराए गए। चौबीसों घंटे नए मेला मैदान में हेल्पडेस्क का संचालन किया गया। मेला सलाहकार समिति की बैठक दो माह पूर्व से ही आयोजित कर पशुओं एवं पशुपालकों के लिए बिजलीपानी की व्यवस्थाएं समय पर की गई। अश्व वंश की प्रतियोगिता नये मेला मैदान में आयोजित हुई तथा नये मेला मैदान में ऊंटों के लिए अलग से साफ जगह आरक्षित की गई।

     उन्होंने बताया कि मेले में इस वर्ष 4957 अश्व , 1576 ऊंट , 1113 गौ व 67 भैस वंश सहित कुल 6715 पशु मेले में आए। गत 3 दिनों में नये मेला मैदान व पशु प्रदर्शनी स्थल में इन पशुओं की विभिन्न पशु प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

     उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक कुल 804 पशुओं का क्रय-विक्रय किया गया। इनमें लगभग चार करोड नौ लाख छिहत्तर हजार पांच सौ रूपये का लेनदेन हुआ। इससे विभाग को रवन्ना से 6894 रूपये की आय हुई। विभाग द्वारा मेले में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें स्वयं सेवी संस्थाओं एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा कुल 76 स्टॉलें लगाई गई। इससे विभाग को 6 लाख 69 हजार 40 रूपए की राजस्व आय हुई।

     समारोह में अश्व एवं उष्ट प्रदर्शन भी किया गया। इसमें जयपुर के श्री मंगेज सिंह के नेतृत्व में घुडसवार श्री विजय प्रताप सिंहश्री बबलू रामश्री राजेशश्री रूपसिंहश्री सुखरामश्री भागचन्दश्री विरेन्द्र सिंहश्री विक्रम सिंहश्री मुकेश कुमारश्री नवीन पूनियांश्री सिद्धार्थ परिहार ने स्टैडिंग सैल्यूटइन्डि्ज्युवल टेन्ट पैगिंगपैयर टेन्ट पैगिंगट्रिपल टेन्ट पैगिंग-लांस स्वोर्ड बैनेटटीम टेन्ट पैगिंगरूमाल उठाना-रूप मिडेम्यूजिकल राइड किए। संयुक्त निदेशक राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान अजमेर एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. नवीन परिहार ने अश्व के साथ योग किए।

     वंदे मातरम रचना के आगामी 7 नवम्बर को 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम मार्च पास्ट किया गया। वंदे मातरम की धुन पर अश्व चैल्सीजैनीटारजनलाल मिन्टोगणेशअनामिकाभीमशंहशाहगजराजसिन्योरकेसर ने सुंदर नृत्य किया। इसी प्रकार समारोह में सामूहिक स्वरों के साथ मेले में आए श्रद्धालुओं एवं प्रतिभागियों ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ वंदे मातरम का गायन किया।

     नए मेला मैदान एवं पशु प्रदर्शनी स्थल में आयोजित विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ मेला पशु के विजेता पशुपालक श्री दीपक पुत्र मनराज अहीर आम का तालाब अजमेर को शील्ड व 21 हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ गीर पशु के विजेता पशुपालक श्री मानमल पुत्र सुगनचंद जोशी नया बाजार अजमेर एवं सर्वश्रेष्ठ दुधारू पशु के विजेता श्री अमजद पुत्र फतेह मोहम्मद खानपुरा अजमेर को भी शील्ड व 21-21 हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनकी गाय ने 39 किलो 673 ग्राम दूध 24 घंटे में देकर रिकार्ड स्थापित किया है।

     दुग्ध प्रतियोगिता में गीर गाय में श्री गणपत सिंह पुत्र किशन सिंह की गाय ने 22 किलो 430 ग्राम दूध 24 घंटे में देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संकर हॉलिस्टिन गाय की दुग्ध प्रतियोगिता में श्री जावेद खान पुत्र फतेह मोहम्मद की गाय नेसंकर जर्सी गाय की दुग्ध प्रतियोगिता में श्री फिरोज खान पुत्र फतेह मोहम्मद की गाय नेश्री दीपक पुत्र मनराज अहीर ने संकर हॉलिस्टिन गाय नस्ल प्रतियोगिता में तथा श्री प्रकाश पुत्र राजू रावत ने संकर हॉलिस्टिन ओसर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

     श्री दीपचन्द पुत्र भागचन्द रावत ने संकर हॉलिस्टिन अदन्त बछडी प्रतियोगिता मेंश्री पप्पू पुत्र हरलाल गुर्जर ने संकर संकर जर्सी गाय प्रतियोगिता मेंश्री लोकेश पुत्र विशनलाल अहीर ने संकर जर्सी ओसर प्रतियोगिता मेंश्री मानमल पुत्र सुगनचंद जोशी ने जर्सी अदन्त बछडी व गीर गाय दुधारू प्रतियोगिता मेंश्री गणपत सिंह पुत्र किशनसिंह शेखावत ने गीर गाय शुष्क व गीर अदन्त बछडी प्रतियोगिता मेंश्री परमेश्वर पुत्र रामपाल चौधरी ने गीर गाय ओसर प्रतियोगिता मेंश्रीमती रजनी यादव ने गीर अदन्त बछडा प्रतियोगिता मेंश्री गोविन्द पुत्र साधू रावत ने गीर सांड प्रतियोगिता में तथा श्री विकास पुत्र किशनलाल विश्नोई ने भैंस पाडा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

     श्री सिद्धान्त पुत्र अरविन्द कटेवा ने अश्व बछेरी अदन्त प्रतियोगिता मेंश्री अजय यादव पुत्र नन्दराम यादव ने अश्व बछेरी दो दांत प्रतियोगिता मेंश्री आशीष पांचाल पुत्र नरसी भाईनिवासी अहमदाबाद गुजरात ने अश्व मादा प्रतियोगिता मेंश्री मानवेन्द्र सिंह पुत्र श्री पुष्पेन्द्र सिंह निवासी जयपुर ने अश्व बछेरा अदन्त प्रतियोगिता मेंश्री अजीत नांदल पुत्र जगवीर सिंह निवासी जयपुर ने अश्व बछेरा दो दांत प्रतियोगिता में तथा श्री हुनैद करमालावाला पुत्र जुझर करमालावाला उदयपुर ने अश्व नर (सर्वश्रेष्ट स्टेलियन) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री सुवालाल पुत्र मदनलाल निवासी परबतसर नागौर ने ऊंट नर प्रतियोगिता में एवं श्री सुभाष पुत्र सुन्डा राम सिसोदिया निवासी सीकर ने ऊंट सवारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

  • fb-share
  • twitter-share
  • whatsapp-share
clean-udaipur

Disclaimer : All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. www.newsagencyindia.com does not make any warranties about the completeness, reliability and accuracy of this information. Any action you take upon the information you find on this website www.newsagencyindia.com , is strictly at your own risk
#

RELATED NEWS