जयपुर, 15 नवम्बर। घूमर फेस्टिवल 2025 का राज्यव्यापी आयोजन आगामी 19 नवम्बर को सभी संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ किया जाएगा। जोधपुर में मुख्य कार्यक्रम राजकीय उम्मेद स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसके लिए प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पोस्टर विमोचन के साथ मिली आयोजन को नई गति—
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जोधपुर प्रवास के दौरान घूमर फेस्टिवल 2025 के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने फेस्टिवल की तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और सुव्यवस्थित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री शेखावत ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का अवसर है तथा सभी आयु वर्ग की प्रतिभागियों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।
इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने भी आयोजन की आशातीत सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश अपनी कला और सांस्कृति के लिए विश्वविख्यात है और ऐसे आयोजन कला को नए मंच और अवसर देते हैं।
इस अवसर पर श्रीमती कमलेश, क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय के उपनिदेशक श्री भानूप्रताप, उपनिदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर—
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग, जोधपुर द्वारा वर्तमान में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आरटीडीसी होटल घूमर में विशेष घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। अनुभवी कोरियोग्राफरों द्वारा प्रतिभागियों को घूमर के पारंपरिक एवं प्रस्तुति-आधारित स्टेप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
घूमर फेस्टिवल की जोधपुर प्रभारी श्रीमती सोनिया रामचंदानी ने कार्यशाला का निरीक्षण कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता का अवलोकन किया।