भरतपुर 12 जनवरी : राजस्थान में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चले है कि अपराध करने के बाद उसके फ़ोटो और वीडियो तक सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जा रहे है और अपराधियों को इसमे न तो कोई गुरेज है और न कोई डर। ऐसे ही घटनाक्रम में भरतपुर के कामां क्षेत्र में एक नाबालिग से बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां न केवल 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दो लोगों ने पहले बलात्कार किया बल्कि अश्लील वीडियो भी बनायी। इसके बाद बच्ची का अलवर अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।
घटना के बाद बच्ची के परिवार के लोगों ने थाने पहुंच कर लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया। बालिका के परिजनों के अनुसार उनकी नाबालिग बच्ची कुछ दिन पहले 16 वर्षीय पुत्री खेत पर कुछ काम करने गई थी,जहां पास के ही गांव खोहरा निवासी दो युवकों ने नाबालिग के साथ रेप कर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। साथ ही आरोपी बालिका को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंगरेप की घटना को अंजाम देते थे।
जब बालिका ने उन लोगों की बात मानने से मना कर दिया तो उन्होंने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस पर बालिका ने मानसिक रूप से व्यथित होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और इसके बाद परिजनो ने बालिका को सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
इसके बाद बालिका के परिजन उसे लेकर अलवर अस्पताल पहुँचे लेकिन उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। इसके बाद परिजन मृतका के शव को लेकर सोमवार रात को कैथवाडा पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीकरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।