उदयपुर, 25 जुलाई 2022: दुनिया में पर्यटन और प्राकृतिक खूबसूरती में अपना नाम शीर्ष पर रखने वाले उदयपुर को एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। उदयपुर में विश्व की 20 बड़ी आर्थिक शक्तियों के राजनयिक आने वाले हैं जो यहां G-20 शिखर सम्मेलन-2023 शामिल होंगे।
इसके लिए केंद्र से आज सोमवार को एक दल आने वाला है जो यहां शिखर सम्मेलन से जुड़ी संभावनाएं तलाशेगा। दल में संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह, ईनम गंभीर, रमेश बाबू, ओएसडी प्रवीण जाखड़, अंडर सेक्रटरी असीम अलवर शामिल हैं।
उदयपुर में भी आयोजन की तैयारियों को लेकर एक दल गठित किया गया है जो केंद्र से आने वाले दल को यहां की हर सुविधाओं के बारे में बताने में सहयोग करेगा। इस हेतु उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा सम्पूर्ण पर्यवेक्षण, टीएडीए उपायुक्त प्रोटोकॉल अधिकारी और पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।