उदयपुर, 06 मार्च 2022 : Wincompete Test सीरीज में आज रविवार से REET LEVEL 1 और LEVEL 2 के ऑनलाइन दिए जा सकते हैं। माडल टेस्ट तैयार है।
Wincompete App डाउनलोड करके या wincompete.com पर लॉगिन करके टेस्ट सीरीज सिलेक्ट करें। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप अपनी नाम और विवरण दर्ज कर प्रोफाइल में रजिस्टर कर आप टेस्ट सीरीज में भाग ले सकते हैं।
ये और अन्य टेस्ट सीरीज हर रविवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ओपन रहेगी।
REET Test Series में प्रत्येक LEVEL के लिए सीरीज में 4-4 माडल टेस्ट है
बाल विकास, गणित, पर्यावरण अध्ययन LEVEL 1 के लिए 90 सवाल और भाषा के लिया हिन्दी, ENGLISH और संस्कृत के 30-30 प्रश्नो के माडल पेपर है।
इसी तरह LEVEL 2 के लिए गणित और विज्ञान, बाल विकास, और सामाजिक अध्ययन के 90 प्रश्नों का माडल पेपर और हिन्दी भाषा, ENGLISH LANGUAGE और संस्कृत के भाषा के लिए 30-30 प्रश्नों के माडल टेस्ट होंगे।
चूंकि यह प्रश्न पत्र REET से संबंधित विषयों के 16000 प्रश्नों के बैंक से रेंडम प्रश्नो को सिलेक्ट कर ऑटो मेटिक सॉफ्टवेयर द्वारा बनता है। अतः हर बार हर व्यक्ति के लिये अलग प्रश्नों का प्रश्न पत्र तैयार होता है। अतः आप जितनी भी बार चाहें Test दे सकते हैं।
सॉफ्टवेयर आपके बेस्ट स्कोर को ही मेरिट में शामिल करता है। आप जितनी बार चाहें पेपर दे सकते हैं।
भाषा प्रश्न पत्रों में आपके बेस्ट 2 टेस्ट और बाकी तीन विषयों के अंकों को शामिल करके माह के अंत मे 150 अंकों में आपके प्राप्तांक के आधार मेरिट बनाई जाएगी।
पेपर wise मेरिट और आप के प्राप्तांक आप टेस्ट के तुरंत बाद देख सकते हैं।
ये टेस्ट सीरीज निशुल्क है।
कृपया सबंधित छात्रों को शेयर अवश्य करें।
App का लिंक-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wincompete&hl=en
आशा करते हैं यह आप के लिए उपयोगी रहेगी।
शुभकामनाओ सहित।