RAS(PRE) 2023 के सिलेबस के अनुसार wincompete ऍप पर तैयारी करने के लिए कुल बाईस सेक्शनस में प्रैक्टिस टेस्ट तैयार है।
67700 प्रश्नों से रेंडमाइज़ टेस्ट कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर करता है तैयार
आप जिस सेक्शन की तैयारी कर रहे है उस सेक्शन के टेस्ट को कम से कम 20 -25 बार दीजिए। डिटेल आंसर में अपने ग़लत हुए सवालों का सही उत्तर नोट कीजिए। और बार बार टेस्ट देते रहिए।
एक टेस्ट एक बार औसत 5 मिनट में देते है। डिटेल आंसर नोट बनाने में दस मिनट लगते है। कुल मिला कर एक सेक्शन छ घंटे की पढ़ाई में सॉलिड हो जाता है।
लगभग सौ घंटे की तैयारी में आप RAS प्री क्रेक कर सकते है।
मगर रेगुलर बार बार टेस्ट देने होंगे।हर सेक्शन में 80% से अधिक लाने होंगे और बार बार लाने होंगे।जिस सेक्शन में आपका बेस 75% से ऊपर हो जाए अर्थात् टेस्ट देने पर हर बार 75% के आस पास नंबर आए तो आप उस सेक्शन को छोड़ दे और अगले सेक्शन के टेस्ट दे।
कुछ लोग यह सोचते है कि पहले सिलेबस का मैटेरियल पढ़ कर तैयारी पूरी करे और उसके बाद टेस्ट दे। तो मेरी राय यह है कि आप अपनी पढ़ाई और तैयारी का समय अलग से रखे। wincompete पर टेस्ट्स देने का मॉड्यूल अलग और अपने आप में पूर्ण है। wincompete पर तैयारी करने के लिए अलग से कोई पढ़ाई नहीं करनी होती है। बस एक सेक्शन पकड़ कर उसके बार बार टेस्ट्स देने होते है। इस लगातार प्रैक्टिस से आप का उस विषय पर नॉलेज बढ़ता जाता है और प्रैक्टिस से वह स्थाई रूप से याद होता जाता है।
चूँकि wincompete में सिलेबस आधारित प्रश्नों का विशाल बैंक है इसलिए बार बार टेस्ट्स देने से एक स्थिति ऐसी आती है कि आपका उस सेक्शन पर अधिकतम स्तर प्राप्त कर लेते है।
हर बार टेस्ट सबमिट करने पर आप को अपनी रैंक और स्कोर तत्काल मिल जाता है जिससे आप अपना स्वयं का मूल्यांकन कर सकते है।
जितने भी बिना कोचिंग के सफल हुए अभ्यर्थी है उनकी तैयारी का मूल तरीक़ा पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों या मॉडल टेस्ट्स की अधिकतम प्रैक्टिस करना ही रहता है।
wincompete भी इसी आधार पर प्रैक्टिस के लिये बनाया गया एप्लीकेशन है।यह पूरी तरह से निशुल्क है।निशुल्क होने पर भी यह भारत के ऑनलाइन मॉडल टेस्ट्स में से सबसे श्रेष्ठ टेस्ट्स की श्रृंखला आपको उपलब्ध कराता है।
मुझे विश्वास है कि यह मेहनती अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा और RAS प्री क्रेक करने में सहायक होगा।
जो लोग RAS प्री की तैयारी wincompete के माध्यम से करना चाहते है वे wincompete ऐप डाउनलोड करके प्रोफाइल में अपना विवरण भर ले।