राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हुआ कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू !
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर आई है। अशोक गहलोत जहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं, जांच में गहलोत को स्वाइन फ्लू होने की भी पुष्टि हुई है।
इस बावत खुद अशोक गहलोत के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर कहा गया -"पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा। इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।"