जयपुर, 30 मार्च। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने रविवार को चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर करणी माता मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धांलुओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होवें। सभी व्यवस्थाएं सुगम व सुचारु रखें।
नव संवत्सर एवं चैत्रा नवरात्रा स्थापना की दी शुभकामनाएं—
उन्होंने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर एवं चैत्र नवरात्रा स्थापना (30 मार्च) पर शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि के लिए कामना करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रा मातृ शक्ति की आराधना का पर्व है। देवी दुर्गा के नौ रूप मातृ शक्ति की विविधता और महत्ता को दर्शाते हैं। यह पर्व हमें आत्मशुद्धि तथा संयमित जीवन जीने की राह दिखाता है।