काशी 10 जनवरी 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) कई बार ऐसे काम चुपके से कर जाते है ,जो लोगों में उनके प्रति प्रेम का आधार बन जाता है। प्रधानमन्त्री क ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी (Kashi) विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से ही तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इस बीच पीएम ने पाया था कि मंदिर परिसर में चमड़े या रबर से बने जूते पहनने पर मनाई होने के चलते धाम में काम करने वाले ज्यादातर लोग नंगे पांव ही अपना काम करते हैं। इस पर पीएम मोदी ने संज्ञान लेते हुए काशी(Kashi) विश्वनाथ में काम करने वालों के लिए 100 जोड़ी जूट के जूते मंदिर प्रशासन को भिजवाए और सेवादारों और सुरक्षाकर्मियों को ठंड से बचाने का उपाय किया ।
इसके तहत इन सभी को मंदिर परिसर के भीतर काम करने के लिए जूट से बने जूते वितरित किए गए हैं ताकि इस शीतलहरी में इन्हें नंगे पांव न काम करना पड़े। ये जूते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Modi) का तोहफा है जो उन्होंने दिल्ली से भिजवाया है।