18 नवम्बर 2022 : उत्तरी चीन से हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें भेड़ चाल में चलने की कहावत चरितार्थ हो रही है। इस मुहावरे पर चीन का यह वीडियो एकदम सटीक बैठता है। वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे भेड़ों का झुंड किसी के द्वारा वशीभूत कर दिया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि भेड़ों का झुंड लगातार चक्कर गोल चक्कर लगा रहा है। आपकों बताते चले कि वे भेड़ें विगत 12 दिन से लगातार घूमे जा रही हैं। चीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान वह न तो आराम करने के लिए रुक रही हैं और न ही कुछ खाने के लिए। भेड़ों का इस तरह चक्कर लगाने का ये अजीबोग़रीब व्यवहार पहेली बनता जा रहा है।
भेड़ों की मालकिन मिओ के अनुसार बड़ों के इस तरीके के गोल चक्कर लगाने की शुरुआत कुछ के गोल चक्कर लगाने से हुई थी। लेकिन इसके बाद में उनका पूरा झुंड गोल चक्कर लगाने लगा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कुछ भेड़ें गोले के अंदर चुपचाप भी खड़ी हैं और बाकी भेड़ें उनके चारों ओर चक्कर लगा रही है। भेड़ों की इस अजीबोगरीब हरकत का वीडियो चीन के सरकारी मीडिया पीपल्स डेली द्वारा ट्वीट किया गया था। इतने दिनों तक भेड़ें कुछ भी खा नहीं रही हैं, लेकिन फिर भी वह पूरी तरह से स्वस्थ दिखाई दे रही है।
कुछ वीडियो रिपोर्ट की माने तो भेड़ों इस तरह चक्कर लगाना लिस्टेरियोसिस नामक एक जीवाणु रोग से भी हो सकता है । इस जीवाणु से संक्रमित पशु एक घेरे में चक्कर लगाने लगते हैं। ये बीमारी भेड़ों के खराब भोजन से हो सकती है और जानवरों के मस्तिष्क पर असर डालती है। संक्रमण से भेड़ों के दिमाग में सूजन आ जाती है और उन्हें भटकाव महसूस होता है। सम्भवतः हो सकता है कि इसी वजह से भेड़ें चक्कर लगा रही हो। हालांकि निश्चित तौर पर बेरुखी इस तरह गोल चक्कर लगाने के व्यवहार के पीछे सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है। अलबत्ता सोशल मीडिया पर लोग यह वीडियो देखकर हंसने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं।