राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कमरे में आग लगने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि भजनलाल शर्मा जोधपुर हाउस में ठहरे थे। यहां पर हीटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण कमरे में आग लग गई थी। कहा जा रहा है कि सीएम के बार बार अलॉर्म बजाने के बाद भी कोई सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा था। इस मामले की अभी जांच की जा रही है।
बताया गया है कि सीएम की सिक्योरिटी में उस समय मौके पर सिर्फ एक जवान ही तैनात था। कहा जा रहा है कि सीएम सिक्योटिरी जोधपुर हाउस में मौजूद नहीं थी। सीएम सिक्योरिटी के एडिशनल एसपी राजेश गुप्ता दिल्ली पहुंचे और इस मामले में सीएम सिक्योरिटी टीम से पूछताछ की है। बता दें कि इस मामले में जेईएन महेश कुमार को भी सस्पेंड किया जा चुका है। असिस्टेंट रेजीडेंट कमिश्नर रिंकू मीणा की अगुवाई में जांच टीम भी गठित की गई है।