उदयपुर, 09 अगस्त 2022: उदयपुर वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। फतहसागर झील के लबालब होने के बाद अब फतहसागर लिंक नहर से पानी स्वरूप सागर की ओर खोल दिया गया है। सुबह करीब 11 बजे लिंक नहर के चैनल गेट खोल दिये गए है ,जिससे पानी स्वरूप सागर की ओर आना शुरू हो गया है। मौके पर पानी जाता देखने लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी ।
इस बार पिछोला केचमैंट में बरसात अपेक्षा कृत कम हुई है और रिसोर्ट निर्माण, पहाड़ कटाई आदि से पानी कम मात्रा में पीछोला पहुँचा है। फतहसागर केचमैंट में इस बार बारिश अधिक हुई है। ईसवाल, मदार आदि इलाकों में एक ही दिन में भारी वर्षा हुई थी जिससे इसको भरने वाले मदार बांध जल्दी भर गए जिससे पानी फतहसागर में आना शुरू हो गया था।
ये ऐतिहासिक अवसर है कि फतहसागर के पानी को पिछोला में डाइवर्ट किया जा रहा है। बरहाल पीछोला में फतहसागर में पानी आने से उदयपुर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।