जस्टिन बीबर, दुनिया के सबसे जाने-माने पॉप सिंगर्स में से एक हैं। मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद से जुड़ी एक शॉकिंग न्यूज दी है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करने के बाद वो छुट्टी पर चले गए हैं। जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) डायग्नोस हुआ है जो कि फेशियल पैरालिसिस (Justin Bieber Partial Face Paralysis) की वजह बन रहा है। उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस हो गया है।
हाल ही में बीबर ने अपने एल्बम 'जस्टिस' के प्रमोशन के लिए दुनिया के कई देशों का दौरा करने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही बीबर ने अपने दौरे को स्थगित कर दिया।
ये खबर सुनते ही दुनियाभर में फैले उनके प्रशंसक निराश हो गए और बीबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इसके पीछे की वजह बताई है। वीडियो में जस्टिन बीबर ने खुलासा किया कि उनके चेहरे का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त (पैरालाइज) हो गया है।