भारत के ख्यातनाम पत्रकार और जी न्यूज के पूर्व एडिटर सुधीर चौधरी को ट्विटर पर देख लेने की धमकी दी गई है। इस बाबत सुधीर चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि-"ये शायद जान से मारने की धमकी है। मैं ऐसे लोगों से डरता नहीं लेकिन फिर भी सुरक्षा एजेन्सियों को सूचना देना ज़रूरी है।"
ट्विटर पर राकेश बैनवंशी नाम के यूजरनेम धमकी भरा ट्वीट लिखकर कहा- 'तुम्हारा भी दरवाजा बंद होगा... कुत्तों से बदतर जिंदगी जीओगे तुम... तुम घर पर रहो ना रहो हम तुम्हारे घर पर जरूर पहुंच जाएंगे सुधीर चौधरी'
हालाकी जैसे ही सुधीर चौधरी ने इस ट्वीट के बाबत ट्विटर पर पोस्ट किया उसके कुछ ही देर में धमकी देने वाले ट्विटर यूजर ने अपना ट्वीट भी डिलीट कर दिया है।