भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दूसरे व अंतिम दिन सात घंटे तक मैराथन बैठक चली। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में हिस्सा लिया और पार्टी नेताओं के साथ बातचीत की। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी उपस्थित थे। इसमें पार्टी की सभी राज्य इकाइयों के प्रमुखों ने भी भाग लिया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिन शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बंद कमरे में हुई एक बैठक को संबोधित किया था। इस बैठक में पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लिया और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेताओं के लिए सामान्य संदेश यह था कि चुनाव की घोषणा से पहले बचे तीन महीनों में सरकार के अच्छे कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाएं।
नए मतदाताओं को जोड़ने पर रहेगा खास ध्यान
दिल्ली में दो दिवसीय भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के साथ बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया। पदाधिकारी से चर्चा के दौरान कहा गया कि वह नए मतदाताओं को जोड़ने पर फोकस करें। साथ ही बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पचास प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का भी लक्ष्य तय किया गया है।
5009 नव मतदाता सम्मेलन होंगे
इसके साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा तेजस्वी सूर्या द्वारा पूरे देश में युवाओं को जोड़ने के लिए 5000 नव मतदाता सम्मेलन कराये जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। 24 जनवरी से इन सम्मेलनों की शुरुआत होगी,जिसमे भारतीय जनता युवा मोर्चा की महत्ती भूमिका रहेगी।
राम मंदिर रहेगा लोकसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा
सूत्रों के अनुसार बीजेपी नेतृत्व से जुड़े जयप्रकाश नड्डा और मोदी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि अयोध्या केवल वे ही नेता/मंत्री/सांसद जायेंगे, जिनको निमंत्रण मिलेगा। बाकी सभी नेता/मंत्री/सांसद अपने-अपने क्षेत्र के मंदिर में मौजूद रह कर ही पूजा में शामिल होना चाहिए।रामलला मंदिर को लेकर जो कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाये जा रहे हैं, उनमें बीजेपी नेतृत्व के अमित शाह और जे.पी. नड्डा द्वारा सभी पार्टी पदाधिकारियों को सहभागिता करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही कांग्रेस/विपक्ष द्वारा खड़ी की गई बाधाओं के बारे में युवाओं को बताने के निर्देश दिए गए है।
15 जनवरी के बाद मोदी शाह और नड्डा की जनसभाएं और रोड शो
50% वोट शेयर पाने की रणनीति के साथ देश भर के क्लस्टर्स में बांट कर प्रधानमंत्री मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित सभी बड़े नेता 15 जनवरी के बाद जनसभायें और रोड शो शुरू करने वाले है।