जयपुर, 17 अप्रेल। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने गुरूवार को जैसलमेर की सांकड़ा पंचायत समिति कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि बिजली जीवन की मूलभूत आवश्यकता बन गई है। उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति का सुखद अनुभव करवाने के लिए वर्तमान में चल रहे कार्यो में गति लायें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुचारु और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित भाव से कार्य कर रही है, विभागीय अधिकारी 'बिजली न जाये' की सोच के साथ कार्य करें।
समीक्षा बैठक में जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह, संम्भागीय मुख्य अभियंता श्री नरेंद्र कुमार जोशी, नरेंद्र कुमार सोनी (आरआरवीपीएनएल), भैराराम चौधरी अधीक्षण अभियंता (पवस) जैसलमेर, उपखंड अधिकारी पोकरण, प्रधान पंचायत समिति सांकडा सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थिति रहे। इस दौरान जनसुनवाई तथा विभागीय कार्याे की विस्तृत समीक्षा की गई ꓲ
श्री नागर ने जिले के अधिभारित विद्युत तंत्र के कारण उपभोक्ताओं को आ रही कम वोल्टेज की समस्या के निस्तारण के लिए स्वीकृत 220 के.वी. जीएसएस चांधन, 132 के.वी. जीएसएस एवं 33/11 के.वी. सब स्टेशनो के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये जिससे आगामी रबी की सीजन मे पर्याप्त वोल्टेज मिल सके। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न 33 के.वी, 11 के.वी. लाईनों की मानसून से पूर्व आवश्यक रख-रखाव करने के निर्देश दिये। साथ ही पोकरण क्षेत्र मे विभिन्न स्थानो पर क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों व ढीले तारों को अभियान चलाकर बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक माह मे कम से कम दो बार उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाएं।
श्री नागर ने लम्बित घरेलू कनेक्शनों की स्वीकृत डीपीआर के अनुसार कार्यादेश जारी कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ꓲ आरडीएसएस योजना की समीक्षा के दौरान प्रगति 20 प्रतिशत ही होने पर नाराजगी जाहिर कर निर्देश दिये कि तय सीमा मे शेष सभी कार्य पूर्ण किया जाएं अन्यथा सम्बंधित ठेकेदार से नियमानुसार वसूली की जाएगी ꓲ उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले में नियुक्त एफआरटी टीम की कार्य प्रणाली के प्रति नाराजगी व्यक्त की एवं पर्याप्त वाहन एवं कुशल श्रमिक नियुक्त नहीं करने की शिकायत पर सम्बंधित सहायक अभियंता से कार्यादेश की शत- प्रतिशत शर्ताें के अनुसार कार्य प्रमाणित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत तंत्र अधिभारित नहीं होने की स्थिति मे नियमानुसार कृषि कनेक्शन दिये जाने के निर्देश दियेꓲ
ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने आगामी गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए अत्यंत संवेदनशीलता के साथ सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी फील्ड अभियंता अपने विभागीय मोबाईल फोन चालू रखते हुए उपभोक्ताओं को यथोचित जवाब दें, बडे़ उपखंडो मे अतिरिक्त एफआरटी टीम की आवश्यकता होने पर उनके प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भेजने के निर्देश दिये ꓲ
पोकरण शहर की अत्यधिक शिकायतें एवं कार्य मे लापरवाही बरतने पर श्री नागर ने सहायक अभियंता छगन लाल मीना को निलम्बित करने के निर्देश दिए । इसकी पालना में प्रबंध निदेशक, जोधपुर डिस्कॉम ने उन्हें निलम्बित कर दिया है।