08 जनवरी 2022 : आज चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। इस बावत विज्ञानं भवन ,दिल्ली में आज दिन में 03:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस रखी गयी है।
चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आयोग संबंधित राज्यों का दौरा कर प्रशासन से विभिन्न तरह की जानकारियां जुटाता है। इसमें स्थानीय त्यौहार , मौसम की स्थिति, फसल चक्र, लॉ एंड ऑर्डर की हालत, इसके मुताबिक केंद्रीय बलों की जरूरत, कोरोना प्रोटोकॉल्स और राजनीतिक दलों के चुनाव संबंधी मुद्दों को पर विमर्श भी किया जाता है। इसके बाद गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकर केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बारे में जानकारी ली जाती है। विचार-विमर्श आयोग को तारीखों को तय करने के साथ-साथ कितने फेज में चुनाव होंगे यह बात तय करने में भी आयोग की मदद करता है।