23 मई 2022 : राजस्थान के उदयपुर जिले के कुछ मजदूर बिहार के पूर्णिया में मजदूरी करने गए थे और वहाँ आठ मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए। यहां ट्रक पलटने से इन मजदूरों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है और घटनास्थल पर कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
सूत्रों के अनुसार ट्रक पर बोरबेल का सामान लदा हुआ था। इस दौरान जब नेशनल हाइवे से जब ट्रक गुजर रहा था, तभी ड्राइवर की आंख लग गई, जिसके बाद असंतुलित होकर यह ट्रक पलट गया। हादसा नेशनल हाईवे 57 के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाडी के समीप हुआ। यहां ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे कई मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
उदयपुर के खेरवाड़ा के रहने वाले थे मजदूर
पूर्णिया पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं। यह सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे है।