जयपुर,30 सितम्बर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर मंगलवार को सीकर के ग्राम दूजोद एवं पिपराली स्थित वैदिक आश्रम के दौरे पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन एवं दूजोद क्लब द्वारा आयोजित 75 वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं, जिनका विस्तार ग्रामीण स्तर तक होना चाहिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक खेल सुविधाएं सुलभ करवाई जाएंगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना योगदान दें। उन्होंने सीकर जिले को शिक्षा और खेलों में अग्रणी क्षेत्र बताते हुए कहा कि यहां की प्रतिभाएं राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हैं।
वैदिक आश्रम में खेल महाकुंभ का किया उद्घाटन, गौसेवा को बताया पुण्य कार्य —
शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने पिपराली के वैदिक आश्रम में पूर्व सांसद सीकर श्री सुमेधानंद सरस्वती को जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा मेरा सौभाग्य है कि मैं महाराजजी के जन्मदिवस पर यहां उपस्थित हूं। महाराज जी सभी के लिए प्रेरणा हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सदा स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने पिपराली के वैदिक आश्रम में आयोजित खेल महाकुंभ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने गौमाता को गुड़ खिलाकर गौसेवा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं, और यह हमारी संस्कृति की जड़ें हैं।
स्वच्छता अभियान पर सख्ती, विदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जताई आपत्ति —
शिक्षा मंत्री दिलावर शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की हर ग्राम पंचायत को एक लाख रुपये की राशि स्वच्छता कार्यों के लिए उपलब्ध करवाई है। उन्होंने सभी पंचायतों से अपील की कि इस राशि का सदुपयोग करते हुए गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पंचायत में स्वच्छता की स्थिति खराब पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर विशेष कार्यवाही की जाएगी। विदेशी वस्तुओं के उपयोग पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम देशभक्ति की बात करते हैं, तो हमें विदेशी वस्तुओं का प्रयोग बंद करना चाहिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति विदेशी उत्पाद न खरीदे, अन्यथा व्यक्तिगत वसूली की जाएगी। इस दौरान पिपराली के खेल मैदान में शिक्षा मंत्री ने पौधारोपण किया। इस दौरान ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री ने सीकर के लाखनी, ठीकरिया, सुजावास में ग्राम पंचायतों का किया सघन निरीक्षण, साफ-सफाई व्यवस्था नहीं मिलने पर जताई नाराजगी —
शिक्षा मंत्री श्री दिलावर खण्डेला क्षेत्र की लाखनी, ठीकरिया तथा पलसाना पंचायत समिति की सुजावास ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह कूड़े के ढेर मिले और नालियों की सफाई का अभाव पाया गया, जिस पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शीशराम यादव को निर्देश दिए कि इन पंचायतों की साफ—सफाई व्यवस्था की जांच के लिए एक टीम गठित की जाए और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।