जयपुर, 8 नवम्बर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शनिवार को कोटा नगर निगम द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर में रामगंज मंडी विधानसभा के शहरी क्षेत्र के 55 परिवारों को आवास के पट्टे सौंपे।
श्री दिलावर ने लाभार्थियों को पट्टा वितरण के बाद कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी परिवारों को अपने मकान का पट्टा मिले। पट्टा मिलने की बधाई देते हुए श्री दिलावर ने कहा कि आप बहुत वर्षों से अपने पैतृक मकान में रह रहे हैं किंतु मकान का पट्टा नहीं था। पट्टे के लिए लंबे समय से आपका इंतजार खत्म हुआ है, यह आपके और हमारे लिए बड़ी राहत और उपलब्धि है।
श्री दिलावर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में निवासरत घुमंतू जाति के परिवारों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) में लाभान्वित करें।
श्री मदन दिलावर ने रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड नंबर 8 स्थित गणेश नगर में 4 करोड़ 51 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर श्री दिलावर ने कहा कि गत 2 वर्ष में सभी वार्डाे का कायाकल्प हो गया है, सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त विकास के कार्य कराए गए हैं।
यहां श्री दिलावर ने एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सडक का शिलान्यास भी किया। उन्होंने क्षेत्र के पार्कों के विकास के लिए एक करोड़ 74 लाख एवं हरियालो राजस्थान अभियान में 83.40 लाख रूपए के कार्यों का शिलान्यास भी किया।