उदयपुर की प्रसिद्ध पाँच सितारा होटल रैफल्स में दिल्ली और राजस्थान की प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज अल सुबह से छापेमारी शुरू की हैं। आपको बताते चलें कि रैफल्स होटल उदयपुर में स्थित विदेशी होटल ग्रुप की एक चेन का हिस्सा है,जिसमें राजस्थान के राजनीति से कई लोगों के जुड़े होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक ईडी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
छापेमारी को लेकर शाम तक अपडेट आने की संभावना है। प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली और राजस्थान की टीमें होटल में सुबह से सर्च अभियान में जुटी हुई है। होटल में कई बड़े लोगों की हिस्सेदारी होने की जानकारी अब तक की जांच में सामने आई है। होटल के दस्तावेजों के साथ-साथ अन्य ट्रांजेक्शनों को लेकर भी होटल स्टाफ से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। होटल को बनाने से लेकर उस में निवेश करने वालों की जानकारी को लेकर ED तथ्य जुटा रही है तो वहीं होटल होटल से जुड़े हुए ग्रुप मेंबर को लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
जानकार सूत्रों के अनुसार राजस्थान के एक राजनेता की इसमें हिस्सेदारी की जानकारी सामने आने के बाद से होटल रैफल्स पर ईडी की कार्रवाई हुई है। पूरी कार्रवाई दिल्ली से जुड़े अधिकारियों के निर्देशन में हो रही है।