मंगलवार की सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। खान के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। ईडी की इस कार्रवाई के दौरान आप विधायक के घर से किसी को बाहर और अंदर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। एक केस में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। एसीबी और सीबीआई की ओर से ईडी को पूरे मामले की जानकारी देने के बाद ईडी ने कार्रवाई की शुरुआत की है। जिस मामले में उनके ऊपर कार्रवाई की गई है वह दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती अनियमितता से संबंधित है।अमानतुल्लाह वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं।