नई दिल्ली, 01 जून 2022 :नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजा है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके बारे में जानकारी साझा की है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सिंघवी ने कहा कि 8 जून को सोनिया पूछताछ में शामिल होंगी।
सिंघवी ने कहा-'ईडी ने 8 जून को राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया इस पूछताछ में जरूर शामिल होंगी। राहुल अभी विदेश गए हैं अगर वह तब तक वापस आ गए तो जाएंगे। फिर ईडी से और वक्त मांगा जाएगा।'