पोर्टब्लेयर 29 दिसम्बर 2021 : भारत के पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार में तकरीबन सुबह 5: 30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह करीब 5:30 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र द्वीप से 165 किमी दक्षिण पूर्व में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक कहीं से जान माल की हानि की ख़बर नहीं आयी है।