सलीम अब्दुल शेख़,रथयात्रा के दिन ही उनकी पत्नी ने बीमारी के चलते अंतिम साँसे ली ।सलीम शेख़ का घर शाहपुर इलाक़े में था और मृत्यु के दिन ही घर के बाहर से रथयात्रा गुजरने वाली थी।
पत्नी का शव अस्पताल से घर और घर से क़ब्रस्तान ले जाना था लिहाज़ा अपनी मुश्किल लेकर अहमदाबाद पुलिस के पास आये। रथयात्रा बंदोबस्त के बीच पुलिस ने फ़ौरन रास्ता बनाकर शव को घर पहुँचाया।
पुलिस ने सलीम शेख़ को पूछा की दफन कब करने वाले है ??
सलीम शेख़ ने कहा,साब आज रथयात्रा का त्यौहार है,रथयात्रा घर के आगे से गुजर जाएगी, उसके बाद ही दफ़नायेंगे।
रथयात्रा गुजरने में पाँच घंटे जितना वक्त लगा तब तक सलीम शेख़ ने अपनी पत्नी के शव को घर पर रखते हुए भाईचारे की मिसाल क़ायम की।
आज अहमदाबाद पुलिस के अधिकारियो ने सलीम शेख़ को सम्मानित किया।