जयपुर, 7 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने सोमवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि जो चिकित्सक जहाँ पर पदस्थापित है उसको पदस्थापित स्थान पर ही कार्य करना होगा। साथ ही स्वीकृत पदों से अधिक संख्या पर कार्यरत चिकित्सकों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जायेगी।
श्री मीणा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में यह स्वीकार किया कि कई जगह स्वीकृत पदों में से ज्यादातर पद रिक्त है, लेकिन यह भी सही है कि कई स्थानों पर स्वीकृत पदों से बहुत अधिक संख्या में चिकित्सक कार्यरत है। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में 40 की जगह 70 चिकित्सक तो कई जगह 20 के स्थान पर 40 चिकित्सक कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रयास किया है कि चिकित्सक अपने मूल पदस्थापित स्थान पर ही कार्य करे और यदि कहीं पर भी स्वीकृत पदों से अधिक संख्या में कार्यरत है वहाँ चिकित्सकों के वेतन आहरण को प्रतिबन्धित किया जायेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि अनुपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकों के स्वीकृत कुल 31 पदोंं में से 16 पर चिकित्सक कार्यरत है तथा 15 पद रिक्त है। उन्होंने कहा कि यह चिन्ता का विषय है और हम प्रयास करेंगे इन पदों को पी.जी पूर्ण होने एवं चिकित्सक उपलब्ध होने पर शीघ्र भरा जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन चिकित्सकों को जहाँ नियुक्त किया गया है, उनकों वहाँ जोईन करना ही पड़ेगा और ऎसा नहीं करने पर उनकी नौकरी पर भी आँच आ सकती है।
चिकित्सा मंत्री ने यह भी बताया कि हाल ही में अनुपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार चिकित्सक लगाये जिनमें एक गायनीक चिकित्सक है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धारकी में भी चिकित्सक लगाया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी चिकित्सक उपलब्ध होंगे अनुपगढ़ क्षेत्र में प्राथमिकता से चिकित्सकों के रिक्त पदो को भरा जायेगा।
इसमे पहले चिकित्सा मंत्री ने विधायक श्रीमती सन्तोष के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि अनूपगढ विधानसभा क्षेत्र में 60 उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है। इनका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होेंने विधानसभा क्षेत्र में संचालित केन्द्रों में चिकित्सकों, गायनी चिकित्सक, नर्स श्रेणी प्रथम, नर्स श्रेणी द्वितीय एवं ए.एन.एम. के रिक्त पदों का केन्द्रवार एवं पदवार संख्या विवरण सदन के पटल पर रखा । श्री मीणा ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों को पी.जी. पूर्ण चिकित्सक उपलब्ध होने पर यथासंभव शीघ्र भरने के प्रयास किये जायेंगे। चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी (दंत) के रिक्त पदों को स्थानान्तरण से प्रतिबन्ध हटने पर यथासंभव भरने के प्रयास किये जायेंगे। इसी तरह नर्स श्रेणी प्रथम के रिक्त पदों को भविष्य में होने वाली पदौन्नति से तथा नर्स श्रेणी द्वितीय एवं ए.एन.एम. के रिक्त पदों को स्थानान्तरण से प्रतिबन्ध हटने पर यथासंभव भरने के प्रयास किये जायेंगे।