जयपुर, 19 नवंबर। राजस्थान की जीवंत सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक कलाओं और लोक-भागीदारी की मिसाल को एक नए आयाम पर ले जाते हुए पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा पहली बार सभाग स्तरीय भव्य घूमर महोत्सव का आयोजन किया गया। जोधपुर के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में बुधवार को सम्पन्न संभाग स्तरीय भव्य घूमर महोत्सव महोत्सव लोक-संस्कृति की गरिमा, उत्कट उत्साह और सांस्कृतिक दिव्यता का प्रतीक के रुप में आयोजित हुआ। रंग-बिरंगी राजस्थानी पोशाकों में सजी महिलाओं की ऐतिहासिक संख्या ने पूरे वातावरण में लोक-आभा बिखेरते हुए इसे एक अविस्मरणीय अवसर में परिवर्तित कर दिया।
जहां स्टेडियम का प्रत्येक कोना घूमर की लय, ताल और सुरों की रेशमी तरंगों से झंकृत हो उठा। महोत्सव में महिलाओं की अभूतपूर्व सहभागिता ने इसे जनभागीदारी आधारित सांस्कृतिक मॉडल का राजपत्रीय उदाहरण स्थापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षक स्वरूप पूर्व सांसद श्री गजसिंह जी ने की। उन्होंने कहा कि घूमर नृत्य मात्र प्रस्तुति नहीं, बल्कि राजस्थान की जीवंत परंपरा, सामाजिक एकता और आत्मिक सौंदर्य का प्रतीक है।
जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक श्री देवेन्द्र जोशी तथा रूमा देवी फाउंडेशन की अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डिजाइनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।