मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 8-9 और 10 अगस्त तक चलेगी चर्चा, आखिरी दिन पीएम मोदी देंगे जवाब
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर अगले हफ्ते 8 अगस्त को प्रश्नकाल के बाद चर्चा शुरू होगी. इस मुद्दे पर 9 अगस्त को भी चर्चा को जारी रहेगी और 10 को प्रधानमंत्री सदन में बोलेंगे. बीते दिनों मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था जिसको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंजूरी दे दी थी।
इंडिया गठबंधन द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक सदन में चर्चा चलेगी। इसके बाद 10 अगस्त को पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन की तरफ़ से सदन के नियम 198 के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार किया।