जयपुर, 12 जनवरी। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अजमेर जिले से सम्बंधित विकास कार्यों व नीतियों को आगामी राज्य बजट में शामिल करने के लिए हितधारकों एवं आमजन से सोमवार को विस्तृत चर्चा कर सुझाव प्राप्त किए।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किशनगढ़ स्थित आरके कम्युनिटी सेंटर में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ आगामी बजट के संबंध में चर्चा की। हितधारकों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन से बजट में शामिल करने के लिए सुझाव प्राप्त किए गए।
बैठक में सुझावों के साथ-साथ जिले की विकासात्मक आवश्यकताओं, नवीन योजनाओं, नवाचारों, अधोसंरचना परियोजनाओं, व्यापार वृद्धि, निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन, सामाजिक क्षेत्र तथा राजस्व संवर्धन से सम्बन्धित प्रस्तावों पर चर्चा हुई। व्यवहारिक, वित्तीय रूप से युक्तिसंगत, समयबद्ध तथा मापनीय परिणामों वाले प्रस्तावों को प्राथमिकता के साथ सरकार को भेजा जाएगा।
दिया कुमारी ने कहा कि बैठक में प्राप्त प्रस्तावों की जिला स्तर पर उपयोगिता जांची जाएगी। इसके अपेक्षित सकारात्मक परिणामों पर भी मंथन होगा। इनकी तकनीकी तथा आर्थिक व्यवहारिकता की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। धरातल पर उतरने योग्य प्रस्तावों पर प्राप्त सुझावों को अमल में लाया जाएगा।
बैठक में विधायक श्री रामस्वरूप लाम्बा, श्री जीतमल प्रजापत एवं श्री रमेश सोनी भी उपस्थित रहे।